रायपुर:राजधानी रायपुर समेत दूसरे शहरों में पिछले दो-तीन दिनों से हल्की बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 35 से लेकर 38 डिग्री दर्ज किया गया. बीते रविवार शाम से मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में गर्मी की तपिश और लू जैसे हालात हैं. आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ का मौसम: एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना - Raipur maximum temperature
छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है. रायपुर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:CG Petrol Diesel Price Today: छत्तीसगढ़ के हर जिले में देखिए पेट्रोल-डीजल के दाम
शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.