रायपुर :छत्तीसगढ़ का मौसम पिछले 10 दिनों से बदला हुआ है. मौसम बदलने के कारण गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत भी मिली है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. ओलावृष्टि के साथ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी खबर है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 3 मई की सुबह 8:30 बजे तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
क्यों हो रही बारिश :पिछले 10 दिनों से द्रोणिका और चक्रवात के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में लगभग 8 से 10 डिग्री के गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिली है. 10 दिन पहले तक प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री तक पहुंच गया था.
किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी : बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और सुकमा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलोंके एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलेगी. आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है.
chhattisgarh Weather updates : सावधान! छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट - chhattisgarh
Weather Updates: छत्तीसगढ़ में मौसम ने तेजी से करवट ली है. बेमौसम बारिश और आंधी तूफान से लोग परेशान हुए हैं. बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी हुआ है.
छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में मौसम हुआ सुहाना
किन जिलों में यलो अलर्ट : कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, मुंगेली, कांकेर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद जिले में यलो अलर्ट है.इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है.