रायपुर:25 मई से शुरू हुए नौतपा के 6 दिन बीत चुके (Chhattisgarh Weather Updates) हैं. इन 6 दिनों में अन्य सालों की तुलना में नौतपा का असर देखने को नहीं मिला है. गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. नौतपा समाप्त होने में अब 3 दिन बचे हैं. आने वाले 3 दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
रायपुर में रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से एक 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है. बात अगर रायपुर की करें तो सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया जबकि महासमुंद में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया, "एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा झारखंड के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से बांग्लादेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मंगलवार को हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.