रायपुर:रविवार को सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से लेकर 19 डिग्री तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगेगी.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "सोमवार को प्रदेश में हवा की दिशा परिवर्तित होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन वृद्धि का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही सोमवार को बादल साफ रहने के साथ ही मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.3 न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना - raipur latest news
छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवा की दिशा सोमवार को परिवर्तित होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही शुष्क रहने की संभावना है. पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड जारी है. सुबह के समय हल्की ठंड के बाद दिन में गर्मी का एहसास भी होने लगा है. शाम के समय भी मौसम गर्म होने लगा है.
यह भी पढ़ें: Herbal Gulal for Holi: हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड, स्किन को नहीं होगा इस्से कोई नुकसान
7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड:7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी को कोरिया में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया. जो जसपुर में 4 डिग्री था. सरगुजा में यह 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. रायपुर संभाग के बलौदाबाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा था. इस वजह से 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी थी.