रायपुर: इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सारंगढ़ में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक दर्ज किया गया.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक द्रोणिका गोवा से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने के साथ ही ओलावृष्टि संभावित है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."
यह भी पढ़ें: gold silver price in chhattisgarh: रायपुर में क्या है सोना चांदी की कीमतें, जानिए
Chhattisgarh Weather Update: आज छत्तीसगढ़ का कैसा रहेगा मौसम, जानें - raipur weather
एक द्रोणिका के सक्रिय होने के बाद मंगलवार से प्रदेश का मौसम बदल गया है. एक द्रोणिका गोवा से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया.