Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी मानसून की वापसी, इस दिन के बाद से बढ़ने लगेगा ठंड, जानिए
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों में मानसून की वापसी होने वाली है. रायपुर मौसम विभाग ने मानसून की वापसी के संकेत दिये है. मानसून की वापसी और नवरात्रि के बाद प्रदेश में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून लौटने वाली है. प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. जिसके चलते रायपुर मौसम विभाग ने छ्त्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों में मानसूनी बीरिश की संभावना बताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
नवरात्रि के बाद से महसूस होने लगेगी ठंड: प्रदेश में कुछ दिनों बाद नवरात्रि आ रहा है. हर साल यह देखा जाता है कि नवरात्रि के बाद प्रदेश में ठंड पड़ने लगती है. रायपुर मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर दिशा से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनीं हुई है. जिसके चलते अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ समेत सीमावर्ती राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में हुई बारिश के आकंड़े:छत्तीसगढ़ में1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक 28.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में 21 मिमी बारिश हुई है. बारिश का प्रतिशत 33 प्रतिशत रहा. सरगुजा संभाग में इस हफ्ते अच्छी बारिश हुई. सरगुजा में 61 मिमी, सूरजपुर में 98.2 मिलीमीटर, जशपुर में 41.6 मिमी, बलरामपुर में 175 मिमी बारिश और कोरिया में 40.2 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 34.5 डिग्री तिल्दा में रिकॉर्ड हुआ. रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री.