छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh weather update: रविवार को सारंगढ़ में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान, प्रदेश के एक दो जिलों में हल्के बादल रहने की संभावना - raipur latest news

छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही अधिकतम तापमान भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. रविवार को प्रदेश के सारंगढ़ में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री दर्ज किया गया है.raipur weather

chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट

By

Published : Feb 27, 2023, 9:47 AM IST

रायपुर: प्रदेश के बाकी शहरों में भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री से लेकर 36 डिग्री पर पहुंच गया है. प्रदेश में हवा की दिशा पूर्व और दक्षिण पूर्व से आ रही है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में पूर्व और दक्षिण पूर्व से हवा का आगमन हो रहा है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. सोमवार को प्रदेश का मौसम मुख्यता शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दो जिलों में सोमवार को हल्के बादल रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."

प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री. दुर्ग अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Love - Luck - Money का साथ मिलेगा इस सप्ताह सिर्फ 7 राशियों,जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल


7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड:7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री पर पहुंच गया था. इसी तरह जसपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया था. सरगुजा में आज के दिन 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदाबाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 7 जनवरी के दिन 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जगहों पर 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details