रायपुर:चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. रायपुर मौसम विभाग ने मिचोंग तूफान के चलते प्रदेश में आंधी तूफान के साथ तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में इस तूफान का असर ज्यादा रहेगा. अभी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, लेकिन अगले 4 से 5 दिनों में तूफान के बढ़ने पर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ तेज: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचोंग भारत से सटे बंगाल की खाड़ी से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर फैला हुआ है. जैसे-जैसे सिस्टम लगभग आगे बढ़ रहा है, वह गंभीर रूप लेते जा रहा है. पिछले 06 घंटों के दौरान मिचोंग तूफान दक्षिण आंध्र प्रदेश तट से होते हुए नेल्लोर, बापटला और मछलीपट्टनम से आगे उत्तर की ओर समानांतर बढ़ता गया. जिसके बाद मिचोंग तूफान छत्तीसगढ़ और ओडिशा पहुंचा है.