छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आ रही है उत्तर पूर्व से ठंडी हवाएं, पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में पारा लुढ़का

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में अभी से अच्छी खासी ठंड महसूस की जी रही है. Cold Winds In Chhattisgarh

Cold Winds In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पारा लुढ़का

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:29 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से ठंडी हवाओं का आना शुरू हो गया है. ठंडी हवा के आने से प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखी गई है. राजधानी में सोमवार की सुबह ठंड भी महसूस की जा रही है. पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ गई है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. लेकिन रात के तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.

किस वजह से बढ़ रही ठंड? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवा के कारण ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड पहले की तुलना में बढ़ गई है."

Dori Ka Tel इस विंटर अपने हाथ पैर में लगाइए डोरी का तेल, होगा ये फायदा
2045 तक पूरी दुनिया में 78 करोड़ से अधिक लोग शुगर की बीमारी से होंगे ग्रस्त, जानें आज का दिन क्यों है खास
Bhai Dooj 2023 यमराज ने बहन यमुना को दिया था वचन,जानिए भाई दूज की पौराणिक कथा ?


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को डोंगरगढ़ में सर्वाधिक तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.02 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details