छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

weather of chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 22 से 24 जनवरी तक फिर छाये रहेंगे बादल, बारिश के भी आसार - latest raipur news

छत्तीसगढ़ में 22 से 24 जनवरी तक हल्की से माध्यम बारिश की संभावना (Light to moderate rain in Chhattisgarh from 22 to 24 January) मौसम विभाग ने जताई है. छत्तीसगढ़ में इस विंटर सीजन में मौसम तीन बार यूटर्न ले चुका है.

weather of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 22 से 24 जनवरी तक फिर छाये रहेंगे बादल

By

Published : Jan 20, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 1:09 PM IST

रायपुर :राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में फिर एक बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा बदल गई है. इस कारण 22 से 24 जनवरी तक हल्की से माध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम के बार-बार मिजाज बदलने से इस साल जिस हिसाब से ठंड पड़नी चाहिए थी, वैसी ठंड अब तक नहीं पड़ी है. आमतौर पर छत्तीसगढ़ में ठंड नवंबर से शुरू होकर फरवरी के पहले सप्ताह तक रहती है. सबसे ज्यादा ठंड दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी महीने तक रहती है.
छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना

हवा की दिशा में हो रहा है परिवर्तन
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में उत्तर-पूर्व और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम हवाओं के चलने की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है. 22 से 24 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा में फिर एक बार परिवर्तन होने के आसार दिख रहे हैं. इस कारण प्रदेश में बादल छाये रहने और बारिश के हालात फिर से बन सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री जबकि राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Jan 20, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details