छत्तीसगढ़ में मौसम का तेवर बदला, जानिए आज कितनी रहेगी सर्दी ?
Chhattisgarh Weather patterns एक तरफ छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. लगातार बढ़ रही सर्दी के बीच बुधवार को मौसम का मिजाज थोड़ा शुष्क रहने की उम्मीद है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोरोना के नए वैरिएंट की देश में दस्तक के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इस बीच मौसम के तेवर भी बदलते जा रहे है. जिससे अस्पतालों में सीजनल बीमारियों से जुड़े केस आ रहे हैं. एक साथ छत्तीसगढ़ के लोगों को मौसम में बदलाव और कोरोना के बदलते रूप का भी सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बदल रहा मौसम: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिम हो गई है. हवा की दिशा बदलने के कारण भी ठंड में थोड़ी कमी आई है. मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बीते तीन-चार दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हुआ है. जिसके कारण ठंड बढ़ने के बजाय कम हो गया है. बुधवार को मौसम ड्राई रहने की संभवाना है.
"बीते दो तीन दिनों से प्रदेश में हवा की दिशा में बदलाव हुआ है. जिसकी वजह से भी सर्दी में कमी देखी जा रही है. मंगलवार को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नारायणपुर में पारा लुढ़कर 9.2 डिग्री हो गया. जशपुर में हालांकि न्यूनतम तापमान में राहत देखने को मिली. यह 9.9 डिग्री दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे है. राजधानी रायपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री पर पहुंच गया था.": जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ में मौसम का ट्रेंड समझिए: छत्तीसगढ़ में मौसम का ट्रेंड लगातार बदल रहा है. अगर मंगलवार के तापमान की बात करें तो रायपुर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि बिलासपुर का मैक्सिमम टेंपरेचर 29 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 13.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा. तो वहीं जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. स्टील सिटी दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया है.