रायपुर: पिछले शनिवार से मंगलवार तक बादल-बौछारों की वजह से गर्मी से थोड़ी निजात मिली थी. लेकिन बुधवार से एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया.
chhattisgarh weather: फिर चढ़ने लगा है पारा, यहां 44 डिग्री पहुंचा तापमान
शनिवार से मंगलवार तक बादल-बौछारों की वजह से गर्मी से थोड़ी निजात मिली थी. लेकिन बुधवार से एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है.
44 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी समेत पूरा प्रदेश पश्चिम में राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा की चपेट में आ गया है. इसलिए मैदानी इलाकों में अचानक गर्मी बढ़ी है. कवर्धा में सर्वाधित 44 डिग्री पारा दर्ज हुआ है.
जानें इस शहरों का तापमान
- धमतरी: न्यूनतम तापमान 25℃, अधिकतम तपमान 40℃
- बेमेतरा: न्यूनतम 24 ℃, अधिकतम42℃
- दुर्ग: न्यूनतम 27 ℃, अधिकतम 42℃
- कांकेर: अधिकतम तापमान 42 ℃, न्यूनतम 26℃
- कवर्धा: न्यूनतम 23 ℃, अधिकतम 44℃