रायपुर: प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस महसूस होने लगी है. सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास भी होने लगा है. गुरुवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन अगले हफ्ते सोमवार से छत्तीसगढ़ में कुछ दिन बारिश होगी. जिसके बाद ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा.
मानसून के वापसी की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके अवस्थी ने बताया कि "एक सिस्टम दक्षिण दिशा से श्रीलंका के उपर से होते हुए भारत के तटीय राज्यों की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका फैलाव तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश तक है. इसके बादल जल्द ही छत्तीसगढ़ और मध्य भारतीय राज्यों तक आने की संभावना है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना बन रही है."