Chhattisgarh Weather 7 October 2023: अगले 2 से 3 दिनों में मानसून की वापसी, आज शुष्क रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
Chhattisgarh Weather 7 October 2023 छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. मानसून की वापसी भी जल्द हो सकती है. उसके बाद ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून लौटने के कगार पर पहुंच गया है. रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. अगले कुछ दिनों में मानसून वापसी की घोषणा मौसम विभाग की तरफ से कर दी जाएगी. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है. सुबह के समय गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. नवरात्रि के बाद से ठंड पड़ सकती है. पूर्वी उत्तर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्से, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों से मानसून वापसी संभव है.
अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ में कितनी हुई बारिश:1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रदेश में 28.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में 21 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड की गई है. बारिश का प्रतिशत 33 प्रतिशत रहा. सरगुजा संभाग में इस हफ्ते अच्छी बारिश हुई. सरगुजा जिले में 61 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. सूरजपुर में 98.2 मिलीमीटर बारिश हुई. जशपुर में 41.6 मिलीमीटर बारिश,बलरामपुर में 175 मिलीमीटर बारिश हुई. कोरिया में 40.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 35.5 डिग्री तिल्दा में रिकॉर्ड हुआ. रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पेंड्रारोड में 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अंबिकापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण वहां का मौसम खुशनुमा बना हुआ हैं. अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.