छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raipur latest news छत्तीसगढ़ में आएगी बीजेपी की परमानेंट सत्ता, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर का बयान - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश के दौरे पर पहली बार रायपुर पहुंचे.एयरपोर्ट पर ओम माथुर का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान ओम माथुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को किसी भी तरह की कोई चुनौती नहीं है. Om Mathur grand welcome in raipur

छत्तीसगढ़ में आएगी बीजेपी की परमानेंट सत्ता
छत्तीसगढ़ में आएगी बीजेपी की परमानेंट सत्ता

By

Published : Nov 21, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 6:10 PM IST

रायपुर: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर छत्तीसगढ़ (BJP state president Om Mathur ) दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी छ्त्तीसगढ़ में मजबूत स्थिति में है. आने वाले चुनाव में किसी भी तरह की चुनौती को वो नहीं मानते हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि " छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ को प्रणाम करता हूं. यहां के महापुरुषों को नमन करता हूं. छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है जिसने आजादी की लड़ाई से लेकर देश में होने वाली क्रांतियों में हमेशा योगदान दिया है.''

नहीं है कोई चुनौती :ओम माथुर के मुताबिक ''भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को चुनौती मानकर चलती है, इसलिए छोटा बड़ा चुनाव को सभी जगह चुनौतियां देखी है. मेरे सामने कई बड़ी चुनौतियां आई हैं. आपने 2016-2017 में उत्तरप्रदेश का चुनाव भी देखा होगा. मैं छत्तीसगढ़ को कोई चुनौती नहीं मानता. निश्चित रूप से आने वाले समय छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का होगा.'' (Chhattisgarh visit of BJP state president )भानुप्रतापपुर प्रत्याशी ब्रह्मानंद पर नेताम पर लगे आरोप को लेकर ओम माथुर ने कहा " यह छत्तीसगढ़ की संपूर्ण आदिवासी जनता का अपमान है. जो आरोप की बात कर रहे हैं. वह 2019 का आरोप था. इतने साल सो रहे थे क्या? अगर वास्तव में इनके पास कोई प्रूफ था तो स्क्रूटनी से पहले यह बात रखनी थी. उन्हें लग रहा है कि वह पिछड़ रहे हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ की आदिवासी जनता का अपमान छत्तीसगढ़ की सरकार ने किया है.'' (Om Mathur grand welcome in raipur )

ये भी पढ़ें -ब्रह्मानंद नेताम पर लगे आरोपों पर बीजेपी का कांग्रेस को जवाब

छत्तीसगढ़ में आएगी बीजेपी की परमानेंट सत्ता:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा " यह सारे विषय समय-समय पर समझने होते हैं. सत्ता आती है और जाती है. लेकिन यह मानकर चलिए 15 साल में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में परमानेंट भाजपा की सत्ता आने वाली है.." raipur latest news

Last Updated : Nov 21, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details