छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष घेरने तो सरकार काउंटर के लिए है तैयार

गुरुवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र में 6 बैठकें होंगी, जिनके हंगामेदार रहने के आसार हैं.

By

Published : Jul 11, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 9:42 AM IST

छत्तीसगढ़ विधान सभा

रायपुर: 12 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में 6 बैठकें होंगी, इस दौरान सदन में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, लेकिन सरकार ने भी काउंटर की पूरी तैयारी कर रखी है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र

हंगामेदार रहेगा सत्र
सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष शराबबंदी, बिजली कटौती और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में JCC(J)
सत्र के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी सरकार के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि उनके पास इसके लिए पर्याप्त विधायक नहीं है और यही वजह है कि जेसीसीजे ने भाजपा से भी समर्थन मांगा है, लेकिन अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

पढ़ें- नियम कायदे ताक पर रख मनाही के बावजूद सकरी में कचरा डंप कर रहा नगर निगम

'सरकार पूरी तरह से तैयार'
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि, 'सत्र के दौरान सरकार जनता के सवालों का जवाब देगी और विधेयक भी पास कराए जाएंगे'. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि, 'सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है'.

Last Updated : Jul 12, 2019, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details