छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा को एकतरफा जीत, कांग्रेस के कई मंत्री हारे - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइव

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:10 PM IST

19:34 December 03

बीजापुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी चुनाव जीते

बीजापुर: बीजापुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी चुनाव जीते. कुल 80784 मतों में भाजपा महेश गागड़ा को 32528 वोट मिले. कांग्रेस के विक्रम मंडावी को 35574 वोट मिले. नोटा को 3627, और डाक मत पत्र में भाजपा को 505 वोट मिले. कांग्रेस को 165 वोट मिले.

19:33 December 03

दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र यादव आगे

दुर्ग शहर विधानसभा 13 राउंड

कांग्रेस अरुण वोरा 40279

बीजेपी गजेन्द्र यादव 82239

बीजेपी 41690 वोट से आगे

18:42 December 03

धमतरी और सिहावा विधानसभा सीट पर कांग्रेस, कुरुद से भाजपा

धमतरी में 19वे राउंड में कांग्रेस की जीत

कांग्रेस के ओंकार साहू ने 2644 ने बीजेपी के रंजना साहू को हराया.

डाक मत पत्र का परिणाम बाकी...

धमतरी के तीन विधानसभा में 2 पर कांग्रेस का कब्जा...

कुरूद में बीजेपी से अजय चंद्राकर विजयी...

धमतरी में कांग्रेस के ओमकार साहू विजयी...

सिहावा से कांग्रेस की अम्बिका मरकाम की जीत...

18:09 December 03

मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा से हारे, साजा से ईश्वर साहू ने रविंद्र चौबे को दी मात

कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री मोहम्मद अकबर को भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने हरा दिया है. वहीं साजा से ईश्वर साहू ने मंत्री रविंद्र चौबे को हराया है.

17:45 December 03

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू हारे चुनाव, भाजपा के ललित चंद्राकर ने हराया

दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू चुनाव हार गए हैं. भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने ताम्रध्वज साहू को 13000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.

17:20 December 03

सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से जीते चुनाव

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल को 19000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. भूपेश बघेल पाटन से विधायक हैं.

16:54 December 03

राजनांदगांव जिले की 4 सीटों में से 3 पर कांग्रेस 1 पर भाजपा

राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीटों की स्थिति

राजनांदगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमन सिंह लगभग 45000 से अधिक मतों से जीते.

डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल लगभग 14256 मतों से जीती.

खुज्जी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लगभग 26242 मतों से जीते.

डोंगरगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू लगभग 2632 मतों से जीते.

16:31 December 03

छत्तीसगढ़ में 65 सीटों के नतीजे आए, 36 सीटों पर बीजेपी आगे, 23 पर कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ में 65 सीटों के नतीजे आए. यहां 36 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, 23 पर कांग्रेस आगे है और दो सीटों पर अन्य आगे हैं.

बीजेपी ने अब तक 21 सीटें जीती, कांग्रेस के खाते में आई 6 सीटें

चित्रकोट से बीजेपी के विनायक गोयल जीते, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चीफ दीपक बैज हारे

रामानुजगंज से बीजेपी के राम विचार नेताम की हुई जीत

राजिम से कांग्रेस के दिग्गज नेता अमितेश शुक्ला की हार, बीजेपी के रोहित साहू जीते

महासमुंद में बीजेपी के योगेश्वर राजू सिन्हा की हुई जीत

खलारी से कांग्रेस के दवारिकाधीश यादव की हुई जीत

बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस के जनकधारी की हुई जीत

केशकाल से बीजेपी के नीलकंठ टेकाम की जीत

15:45 December 03

राजनांदगांव विधानसभा से पूर्व सीएम रमन सिंह 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

राजनांदगांव विधानसभा से रमन सिंह जीते

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से जीत दर्ज की है. पूर्व सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को 40000 से ज्यादा वोटों से हराया है.

https://results.eci.gov.in/AcResultGenDecNew2023/statewiseS261.htm

15:38 December 03

सरायपाली में कांग्रेस, कुनकुरी में भाजपा प्रत्याशी की जीत

सरायपाली से कांग्रेस उम्मीदवार छोटूराय नंद की जीत. कुनकुरी से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विष्णुदेव साय ने जीत दर्ज की, कांग्रेस विधायक यूडी मिंज की हार

15:17 December 03

सूरजपुर की प्रेमनगर विधानसभा सीट से भूलन सिंह मराबी जीते

सूरजपुर की प्रेमनगर विधानसभा सीट से भूलन सिंह मराबी जीते हैं. कांग्रेस विधायक खेल साय सिंह को हराया.

15:07 December 03

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में पहली जीत, खुज्जी से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीते

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में पहली जीत, खुज्जी से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीते

https://results.eci.gov.in/AcResultGenDecNew2023/statewiseS261.htm

14:50 December 03

अभनपुर से बीजेपी के इंद्र कुमार साहू ने शानदार जीत दर्ज की

अभनपुर से बीजेपी के इंद्र कुमार साहू ने शानदार जीत दर्ज की

14:36 December 03

कोंडागांव से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी जीती, मंत्री मोहन मरकाम चुनाव हारे

कोंडागांव में लता उसेंडी जीती

कोंडागांव से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने मंत्री मोहन मरकाम को हरा दिया है.

14:35 December 03

सक्ती विधानसभा में तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे

सक्ती विधानसभा क्षेत्रों की तीनों सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे

सक्ती में चरणदास महंत 6260 वोट से आगे

जैजैपुर सीट पर कांग्रेस के बालेश्वर साहू आगे

चंद्रपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामकुमार यादव आगे

14:05 December 03

लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीते

मोदी लहर का असर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहला रुझान आ गया है. लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने कांग्रेस प्रत्याशी और सिटिंग एमएलए प्रीतम राम को करारी शिकस्त दी है.

13:27 December 03

पाटन विधानसभा सीट पर भूपेश बघेल 5598 वोटों से आगे

दुर्ग ब्रेकिंग: पाटन विधानसभा सीट पर 9 राउंड.

भूपेश बघेल कांग्रेस -47051

विजय बघेल बीजेपी -41453

कांग्रेस 5598 वोट से आगे

13:08 December 03

मोदी की गारंटी का छत्तीसगढ़ में दिखा असर: अरुण साव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट

रायपुर:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान. जनता ने भाजपा पर जताया भरोसा. मोदी की गारंटी का दिखा प्रदेश में असर. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अरुण साव है मौजूद.

https://www.etvbharat.com/hindi/chhattisgarh

12:50 December 03

अंबिकापुर विधानसभा सीट पर बड़ा अपडेट, टीएस सिंहदेव 8000 से ज्यादा वोटों से पीछे

अंबिकापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से 8270 सीटों से पीछे चल रहे हैं.

12:47 December 03

पाटन विधानसभा सीट पर भूपेश बघेल 4000 वोटों से आगे

पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम भूपेश बघेल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. भूपेश बघेल 4270 वोटों से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल से आगे चल रहे हैं.

12:46 December 03

कांकेर में भानुप्रतापपुर सीट पर सावित्री मंडावी आगे, दो सीटों पर भाजपा को बढ़त

कांकेर: कांकेर विधानसभा 8वें राउंड पर भाजपा 7773 वोट से आगे

भाजपा - आशाराम नेताम - 35350

कांग्रेस - शंकर ध्रुवा - 28172

अंतागढ़ विधानसभा छठे राउंड में भाजपा 20005 मतों से आगे

भाजपा - विक्रम उसेंडी - 33802

कांग्रेस - रूपसिंग पोटाईं - 13797

विधानसभा भानुप्रतापपूर नौवे राउंड में कांग्रेस 15587 मतों से आगे

कांग्रेस - सावित्री मण्डावी - 35962

भाजपा - गौतम उईके - 20375

12:27 December 03

पाटन विधानसभा सीट पर भूपेश बघेल 2470 वोटों से आगे

दुर्ग: पाटन विधानसभा में 6 राउंड की गणना. कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम भूपेश बघेल को 31861 वोट. बीजेपी के विजय बघेल को 29391 वोट. भूपेश बघेल 2470 वोट से आगे

12:22 December 03

छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल

छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल. मतगणना कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे भाजपा कार्यकर्ता. शुरुआती रुझान में भाजपा की बनती नजर आ रही सरकार. जीत के लिए कार्यकर्ता मोदी गारंटी का हवाला दे रहे.

11:58 December 03

live page

पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे में जोरदार फाइट, चौथे राउंड की गिनती के बाद सीएम बघेल आगे, 164 वोटों से आगे चल रहे हैं. दुर्ग ग्रामीण में चौथे राउंड में बीजेपी आगे चल रही है.

ताम्रध्वज साहू कांग्रेस -16673

ललित चंद्राकर बीजेपी -21347

बीजेपी 4674 वोट से आगे

Last Updated : Dec 4, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details