रायपुर: छत्तीसगढ़ के तापमान धीरे धीरे बढ़ने लगा है. जिसका असर सब्जियों पर पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों की तुलना में सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. 5 रुपये से में मिलने वाला टमाटर अब बढ़कर 8 रुपये किलो में बिक रहा है. बैंगन की कीमत 20 रुपये है. करेला 40 रुपये चल रहा है. पत्ता गोभी की कीमत 10 रुपये चल रही है. फूल गोभी की कीमत 20 रुपये है. लौकी 10 रुपये किलो में बिक रहा है. कद्दू की कीमत 20 रुपये किलो है. शिमला मिर्च की कीमत 20 रुपये और बरबटी की कीमत 20 रुपये किलो है. भिंडी 40 रुपये किलो चल रही है.
छत्तीसगढ़ में भाजियों की इतनी है कीमत: छत्तीसगढ़ भाजियों के प्रदेश के नाम से जाना जाता है. छत्तीसगढ़ में 36 तरह की भाजियां पाई जाती हैं. प्रदेश में अगर भाजियों के रेट की बात करें तो लाल भाजी की कीमत 20 रुपये किलो चल रही है. वहीं पालक भाजी की कीमत 20 रुपये है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो में बिक रही है. मूली की कीमत 20 रुपये किलो है.
सब्जियों के इतने हैं दाम: अदरक रायपुर में 80 रुपये किलो में मिल रहा है. लहसुन के दामों में भी उछाल आया है. पिछले हफ्ते 50 रुपये किलो में मिलने वाला लहसुन अब 80 रुपये किलो तक पहुंच चुका है. हरी मिर्च की कीमत 40 रुपये किलो है. धनिया के पत्ते की कीमत 60 रुपये किलो चल रही है. नींबू 10 रुपये का 2 मिल रहा है. चुकंदन भी 20 रुपये में मिल रहा है, जिमिकांदा की कीमत 30 रुपये है, मटर 20 रुपये में मिल रहा है और गाजर 20 रुपये किलो में. बाजार में कच्चा केला 20 रुपये किलो में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh petrol diesel rate: क्या है छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानिए
फलों की इतनी है कीमतें: फलों में पक्का केला 50 रुपये में एक दर्जन मिल रहा है. सेव का दाम 120 रुपये किलो चल रहा है. अनार 140 रुपये किलो में बिक रहा है. संतरे की कीमत 60 रुपये में एक किलो है. अमरूद की कीमत 40 रुपये किलो है. मौसंबी 60 रुपये किलो में मिल रहा है. अंगूर की कीमत 80 रुपये किलो चल रही है और चीकू 80 रुपये किलो चल रहा है.