रायपुर:छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ (Chhattisgarh Trained D Ed and B Ed Organization ) ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. दबाव के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. बीएड- डीएड संघ आज सीएम आवास का घेराव करने वाला था. धरना प्रदर्शन के लिए asp सिटी और adm रायपुर के साथ बैठक हुई थी. बीएड- डीएड संघ जल्द ही अगली तारीख का ऐलान करेगा.
दरअसल प्रदेश में हजारों बीएड- डीएड (D Ed and B Ed) कैंडिडेट चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से सरकार से नाराज हैं. इसी नाराजगी को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ (Chhattisgarh Trained D Ed and B Ed Organization ) आज बड़ा आंदोलन करने जा रहे थे. प्रदेश भर से प्रदर्शनकारी रायपुर में जुटे थे. आंदोलन स्थगित करने के बाद प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की है. यह मुलाकात बेनतीजा रही है. जिसके बाद डीएड, बीएड संघ ने आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. 30 जून तक डीएड-बीएड शिक्षाकर्मी अपने अपने घरों के बाहर धरना देंगे.
रमन सिंह ने किया ट्वीट