रायपुर: पिछले कुछ दिनों से लगातार सोना और चांदी की दरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. बीते हफ्ते रायपुर में सराफा बाजार स्थिर था. जिसके बाद इस हफ्ते उसमें तेजी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 57200 रुपये तोला है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड 54480 रुपये का है. छत्तीसगढ़ में चांदी का भाव 72700 रुपये है. दुर्ग में इसकी कीमत 54 हजार 600 रुपये है. बिलासपुर में गोल्ड 54520 रुपये है. कोरबा में गोल्ड 54620 रुपये का है. राजनांदगांव में सोना 54 हजार 530 रुपये का एक तोला है. रायगढ़ में सोना 54 हजार 520 रुपये तोला है. अंबिकापुर में गोल्ड 54 हजार 640 रुपये तोला है. जगदलपुर में सोने की कीमत 54500 रुपये एक तोले की है.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल रेट अपडेट:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.अंबिकापुर में 1 लीटर पेट्रोल 103.58 रुपये का एक लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.14 रूपए का है, धमतरी पेट्रोल 103 रुपये लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.69 रुपये लीटर है. जशपुर में पेट्रोल 104.34 पैसे पर है. धमतरी में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर है. जांजगीर में इसकी कीमत 102 रुपये है. महासमुंद में 102.62 रुपए का है, सूरजपुर में 103.70 रुपये का है, रायगढ़ में 103.41 रुपये का है. कोरबा में पेट्रोल 10212 रुपये लीटर है. कवर्धा में पेट्रोल 103.36 रुपये है. राजनांदगांव में 103.16 रुपये है, जगदलपुर में पेट्रोल 105.21 रुपये का है, नारायणपुर में यह 104.80 रुपये का है.