छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

National Yoga Olympiad: भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. टीम में 8 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं. हर राज्य से 16 बच्चे शामिल हुए हैं. National Yoga Olympiad in Bhopal

National Yoga Olympiad
राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड

By

Published : Jun 19, 2023, 8:44 PM IST

रायपुर:राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ टीम ने अपना हुनर दिखाया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोपाल में 18 से 20 जून तक आयोजित राष्ट्रीय ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ की टीम ने हिस्सा लिया. टीम ने अपने बेहतर प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. राष्ट्रीय ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ से गई 16 छात्र-छात्राओं की टीम विभिन्न योग कलाओं का प्रदर्शन कर अपना जौहर दिखा रही हैं.

Chhattisgarh won medal in Senior National Softball: छत्तीसगढ़ ने सॉफ्टबॉल नेशनल में लगातार 10वें साल जीता पदक
Khelo India Youth Game 2023: सीजी बास्केटबॉल बालिका टीम ने सेमीफाइनल में एमपी गर्ल्स को हराया, आज फाइनल में पंजाब से भिड़त
छत्तीसगढ़ की किरण नेपाल में फुटबॉल टूर्नामेंट में भिड़ेगी पाकिस्तान से

टीम में 8 लड़के और 8 लड़कियां शामिल: राष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने छत्तीसगढ़ से दल प्रबंधक छगन लाल सोनवानी, कोच ई. लक्ष्मण राव, गजेन्द्र बघेल, महिमा शुक्ला भोपाल पहुंची. उनकी टीम में कुल 16 बच्चे शामिल हुए. इनमें 8 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं. इन नौनिहालों का चयन राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए जिला, संभाग, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था. इस योग प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 8 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हुए हैं.

10 से 14 वर्ष के बच्चे भी दिखा रहे हुनर:छत्तीसगढ़ से 10 से 14 आयु वर्ग में बच्चों में प्रियंका बांधे, पायल निर्मलकर, रीना बढ़ाई और खिलेश्वरी साहू ने हिस्सा लिया. लड़कों में मो. आसिफ अली, सामर्थ पाध्ये, गीतेश्वर निर्मल कर और लव कुमार रहंगडाले छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसी तरह 14 से 16 वर्ष के बच्चों में दुर्गावती राजभर, नंदनी निर्मलकर, जिया साकरे, खिलेश्वरी वर्मा शामिल हुईं. लड़कों में रवि शर्मा, प्रमोद शिवंकर, तेजस पाध्ये, मेघराज ने भाग लेकर योगाभ्यास का हुनर दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details