रायपुर: छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ (Chhattisgarh Teachers Federation) ने पदोन्नति की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education Chhattisgarh) पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि छत्तीसगढ़ (ग्वालियर) के स्कूलों में प्राचार्यों, प्रधान पाठकों समेत व्याख्याताओं की कमी हैं. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department Chhattisgarh) की ओर से पदोन्नति कर रिक्त पदों को भरा जाए. इससे पहले ईटीवी भारत ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद शिक्षक संघ के पदाधिकारी पदोन्नति की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल पहुंचे.
कोरबा: नवाचारी शिक्षक महासंघ का दो दिवसीय सेमिनार संपन्न, जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल
15 सालों से रिक्त पड़े हैं पद
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से सहायक शिक्षकों का पद्दोन्नति नहीं हुई है. विभाग में पदों की पूर्ति कर शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पदोन्नति के इंतजार में हजारों शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जिसके चलते बहुत से पद रिक्त पड़े हैं. जानकारों की माने तो इन पदों को भरने का एक मात्र जरिया पदोन्नति ही है. लेकिन स्कूल विभाग की ओर से अभी तक कोई पहल शुरू नहीं कि गई है. जिसका सीधा असर शिक्षक और छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है.