रायपुर:छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अभनपुर के ब्लाक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल और अन्य शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय परीक्षा में पंजीयन कराने के लिए अपील की है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अभनपुर के प्रमुख पदाधिकारीगण शीला ठाकुर, ममता ठाकुर, नीतू बंजारे ने भी संयुक्त रूप से शिक्षकों और पालकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नवोदय विद्यालय समिति की ओर से संचालित विद्यालयों में कक्षा 6वीं में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें.
पढ़ें:शांत मानसरोवर डैम की बदली सूरत, नारायणपुर को मिला नया पर्यटन स्थल
नवोदय विद्यालय परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सभी संकुल समन्वयकों ने सभी प्रधानपाठकों की बैठक लेकर जानकारी दे दी है. इसके बावजूद उतनी संख्या में पंजीयन नहीं हो सका है. टीचर्स एसोसिएशन ने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया है कि किसी विद्यालय में 30 बच्चे और 5 शिक्षक है तो प्रत्येक शिक्षक 6 बच्चों का पंजीयन कराने की जवाबदारी लें. प्रधानपाठक के प्रमाणित करने की भी बाध्यता नहीं रखी गई है. ऐसी स्थिति में पालक स्वयं भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
पंजीयन की अखिरी तारीख 15 दिसंबर
नवोदय विद्यालय परीक्षा के पंजीयन के लिए 15 दिसंबर अंतिम तरीख है. इस योजना के अंतर्गत 80 प्रतिशत ग्रामीण बच्चों को लाभ दिया जाता है. इस संबंध में पालकों में जागरूकता की कमी होने की वजह से कम संख्या में छात्र पंजीयन करा पाते हैं. यही वजह है कि पालकों में जागरूकता लाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अभनपुर ने शिक्षकों से कहा कि शत-प्रतिशत छात्रों का पंजीयन करने में अपना सहयोग दें. ताकि अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके.