छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Teacher Recruitment Exam: अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, इस तारीख तक जमा करना होगा सर्टिफिकेट

छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक मिलेंगे. ऐसे शिक्षकों को 20 जून तक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

Guest teachers get bonus marks
अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक

By

Published : Jun 17, 2023, 2:26 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता की भर्ती चल रही है. इस संबंध में 4 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था.इस भर्ती में राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए जाने का फैसला किया है. भविष्य में इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु होने वाली है.

कब तक जमा करने हैं आवेदन : लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी अतिथि शिक्षकों को सूचित किया है कि वे 20 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में बोनस अंक हेतु अपना प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे. निर्धारित तिथि और समय के बाद प्रस्तुत प्रमाण पत्र पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा.इसके बाद बोनस अंक दिया जाना संभव नहीं हो पाएगा.

अतिथि शिक्षकों को कितने अंक : लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में 12 मई 2023 को पत्र जारी कर बोनस अंक दिए जाने की विस्तृत प्रक्रिया निर्धारित की थी. इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे.जिसमें शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक अधिकतम 10 अंक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को जारी करने को कहा गया है.

एमए और ग्रेजुएशन के परीक्षा परिणाम घोषित, 53 फीसदी छात्र हुए पास
जानिए क्या है चुनावी परिणामों में ज्योतिषशास्त्र का महत्व
रायपुर में मना स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जन्मोत्सव

एक वर्ष से कम की सेवा में शून्य अंक :लोक शिक्षण संचालनालय ने अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया निर्धारित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करने कहा है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी शैक्षणिक सत्र में एक वर्ष से कम अवधि के अध्यापन के लिए शून्य अंक देय होगा. एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र के अध्यापन के लिए 2 अंक देय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details