रायपुर:शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 52 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल ने की. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मौजूद रहे.
52 शिक्षकों को मिला सम्मान:48 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 48 टीचर्स को 21-21 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया. स्मृति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 50-50 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
महिला शिक्षिका शारदा के संघर्ष की कहानी जानिए:बचपन से ही पोलियो से पीड़ित होने के बावजूद के. शारदा ने कभी हार नहीं मानी और बच्चों को पढ़ाना जारी रखा. जिसके लिए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.व्हील चेयर पर बैठकर शारदा सम्मान लेने पहुंची तो समारोह स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
"मैं पोलियो की वजह से दिव्यांग हो गई. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने तकनीक को सहारा बनाया और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी पढ़ाई कर टीचर बनीं. उसके बाद मैंने ऑडियो वीडियो माध्यम से बच्चों को इंटरएक्टिव पढ़ाई कराना शुरू किया. मैंने छात्रों तक पहुंचने के लिए हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का अनुवाद किया. मैंने दुर्ग में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। मैंने मुख्यमंत्री को एक पुस्तिका भेंट की. मुझे अपना कौशल दिखाने का अवसर मिला" के शारदा, शिक्षिका