छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Teacher Honor Ceremony: शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के 52 टीचर्स सम्मानित, महिला शिक्षिका शारदा की लगन के कायल हुए दिग्गज, गवर्नर अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

Chhattisgarh Teacher Honor Ceremony शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के शिक्षकों का सम्मान किया गया. 48 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके दिव्यांग शिक्षिका जो कि पोलियो के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में आईं और एक बेहतर टीचर साबित हुई. उन्हें भी इस मौके पर विशेष सम्मान दिया गया. Teachers Day

chhattisgarh teacher honor ceremony
छत्तीसगढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:43 PM IST

रायपुर:शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 52 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल ने की. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मौजूद रहे.

52 शिक्षकों को मिला सम्मान:48 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 48 टीचर्स को 21-21 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया. स्मृति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 50-50 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

महिला शिक्षिका शारदा के संघर्ष की कहानी जानिए:बचपन से ही पोलियो से पीड़ित होने के बावजूद के. शारदा ने कभी हार नहीं मानी और बच्चों को पढ़ाना जारी रखा. जिसके लिए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.व्हील चेयर पर बैठकर शारदा सम्मान लेने पहुंची तो समारोह स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

"मैं पोलियो की वजह से दिव्यांग हो गई. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने तकनीक को सहारा बनाया और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी पढ़ाई कर टीचर बनीं. उसके बाद मैंने ऑडियो वीडियो माध्यम से बच्चों को इंटरएक्टिव पढ़ाई कराना शुरू किया. मैंने छात्रों तक पहुंचने के लिए हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का अनुवाद किया. मैंने दुर्ग में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। मैंने मुख्यमंत्री को एक पुस्तिका भेंट की. मुझे अपना कौशल दिखाने का अवसर मिला" के शारदा, शिक्षिका

शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को हलषष्टी की भी बधाई दी. सीएम ने सभी टीचर्स को शिक्षक दिवस की बधाई दी. सीएम भूपेश ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. चंद्रयान की सफलता में भी गुरुओं का बड़ा योगदान है.

शिक्षा के लिए वातावरण बहुत जरूरी है. जब तक वातावरण प्रदेश में जिले में, स्कूल में, ब्लॉक में तैयार नहीं होगा हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. वातावरण बनाने के लिए स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती जरूरी. स्कूल साफ सुंदर स्वच्छ होना चाहिए. भूपेश बघेल, सीएम

Teachers Day 2023: छत्तीसगढ़ के टीचर को देश का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान, सरगुजा के आदर्श गुरुओं ने ऐसे बदली शिक्षा की तस्वीर

President Murmu Teachers Day: राष्ट्रपति मुर्मू शिक्षक दिवस पर 75 शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगी

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा को आगे बढ़ाने में सर्वपल्ली राधाकृष्णन का महत्वपूर्ण योगदान है. शिक्षा के प्रचार प्रसार में राधाकृष्णन ने अभूतपूर्व काम किया है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details