रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 आज दो पालियों में ली जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पार्टी में नहीं होगा कोई परिवर्तन : पीएल पुनिया
दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 तक आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली में मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है. जिसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 है.
जीपीएम में सीजी टेट, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगभग 11,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है. जिसके लिए प्रशासन ने 31 परीक्षा केंद्र बनाए हुए हैं. सीजी टेट परीक्षा 2022 का आयोजन दो पालियों में किया गया है. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगा तो दूसरी पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में सुबह से काफी संख्या में महिला और पुरुष परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं. लेकिन परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार से कोरोना गाइड लाइन का पालन होते नहीं देखने को मिला.