छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से लौटे, दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिले सीएम भूपेश बघेल - chhattisgarh student return from ukraine

chhattisgarh student return from ukraine : रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन से भारत के स्टूडेंट्स स्वदेश लौटने लगे हैं. दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के बच्चों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है...

chhattisgarh student return from ukraine
छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से लौटे

By

Published : Feb 27, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 11:33 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर :रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन से भारत के स्टूडेंट्स का (chhattisgarh student return from ukraine) स्वदेश लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन से आने वाले विद्यार्थियों का हालचाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के दीपक साहू, पारस साहू, राहुल पटेल, आस्था शमसी फिरदौस और नादिया अली वापस लौटे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर दिल्ली में संचालित छत्तीसगढ़ सदन में सभी रुके हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से लौटे

दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में रुके हैं यूक्रेन से लौटे बच्चे
यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अलग-अलग पार्ट में बच्चों को वापस लाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बहुत बच्चे से अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. बहुत से बच्चे कीव में भी मौजूद हैं. उनके परिजन बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. बच्चे वहां बंकर और बेसमेंट में रह रहे हैं. यूक्रेन से लौटे छात्रों ने बताया कि वे सभी वेस्टर्न बॉर्डर पर थे, इसलिए उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. लेकिन जो बच्चे सेंटर में हैं, उन्हें ज्यादा परेशानियां हो रही हैं.

Knife pelting incident in Raipur: रायपुर में फिर चाकूबाजी, खौफ के चलते परिजन नहीं लिखा रहे थे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, यूक्रेन से वापस आने लोगों का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ऐलान किया है कि यूक्रेन से वापस आने वाले विद्यार्थियों की वापसी का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन करेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री ने शनिवार की देर रात की है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details