रायपुर:हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा है. कर्नाटक पहले स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से जारी वित्तीय वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य को पूरा करने और स्वास्थ्य सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है. इस सूची में दिल्ली जैसे राज्य 37वें स्थान पर, राजस्थान 26वें, उत्तर प्रदेश 14वें, मध्यप्रदेश 13वें, गुजरात चौथे और महाराष्ट्र 5वें पायदान पर है. छत्तीसगढ़ ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में भी अपना नाम देश के शीर्ष राज्यों में शामिल कराया है. राज्य में लक्ष्य से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का उन्नयन किया गया है, ताकि गैर संचारी रोगों के सम्बंध में समस्त सेवाएं प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के लोगों को भी मिल सके.
5 लाख से अधिक लोगों को घर तक दवा पहुंचाई गई
कोरोना के इस दौर में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों के माध्यम से राज्य के 5 लाख से अधिक लोगों को घर तक दवाइयां पहुंचाई गई. जिसमें 1 लाख 96 हजार 375 मरीजों को डायबीटिज, 1 लाख 32 हजार 330 मरीजों को हाईपरटेन्शन, 5 हजार 279 मरीजों को टीबी, 2 हजार 727 मरीजों को कुष्ठ और 1 लाख 85 हजार 470 गर्भवती माताओं को उनके घर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां पहुंचाई गई.