छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: राज्य ओपन स्कूल की हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल के परीक्षा का परिणाम जारी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

Chhattisgarh Board of Secondary Education Raipur
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर

By

Published : Sep 21, 2020, 9:30 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (2020) का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया गया. हाईस्कूल की परीक्षा में 88.97 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. वहीं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में 92.26 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा में 65 हजार 879 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 31 हजार 983 ने प्रथम श्रेणी में, 20 हजार 314 ने द्वितीय श्रेणी में और 6 हजार 253 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. हाईस्कूल परीक्षा में कुल 58 हजार 599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिसमें 89.47 प्रतिशत बालक और 88.26 प्रतिशत बालिकाएं हैं.

69 हजार 561 परीक्षार्थी हुए शामिल

इसी तरह हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 69 हजार 561 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें कुल 57 हजार 325 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. वहीं परीक्षाफल 92.26 रहा है. हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में 29 हजार 322 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में 21 हजार 72 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में और 6 हजार 874 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में 92.89 प्रतिशत बालक और 91.53 प्रतिशत बालिकाएं शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details