रायपुर:भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से सभी 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से 'वन स्टेट-वन गेम' के तहत खिलाड़ी तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके तहत छत्तीसगढ़ को आर्चरी खेल के लिए खिलाड़ी तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है.
छत्तीसगढ़ को मिला ओलंपिक 2024 में आर्चरी के लिए खिलाड़ी तैयार करने की जिम्मेदारी
भारतीय खेल प्राधिकरण ने 'वन स्टेट-वन गेम' योजना के तहत छत्तीसगढ़ को आर्चरी खेल के लिए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने की जिम्मेदारी दी है.
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से भारतीय खेल प्राधिकरण ने 'वन स्टेट-वन गेम' के तहत आर्चरी, बैडमिंटन और हॉकी का प्रस्ताव दिया था, जिसमें से आर्चरी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को चुना गया है. 2024 में होने वाले ओलंपिक में मेडल जीतने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है. योजना के तहत आर्चरी खेल के राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे. इसके लिए खिलाड़ियों को कोचिंग, स्पोटर्स साइंस, स्पोर्टस से संबंधित तकनीकी जानकारी और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से प्रदर्शन कौशल की जानकारी दी जाएगी.