छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Foundation Day 2023 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई - CM Bhupesh Baghel congratulated people of CG state

Chhattisgarh State Foundation Day आज पूरा प्रदेश 24वां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. राज्य शासन ने आज के दिन अवकाश की घोषणा की है.

chhattisgarh state foundation day
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को यानी आज है. पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. हालांकि, इस साल चुनाव को लेकर आचार संहिता के चलते कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया है.

सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी बधाई: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई और दी है. सीएम भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा, "छत्तीसगढ़ के सभी बच्चों, बुजुर्गों, दादी-दीदी, बहनों और युवाओं को 24वां राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना है. उन्होंने आगे लिखा है, "हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा, जो संघर्श किया, सुंदर छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर उनके दिखा गए रास्ते पर हमने पांच साल में हर छत्तीसगढ़िया के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की है."

7 अन्य प्रदेशों को भी स्थापना दिवस की दी बधाई: आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साथ साथ देश के 7 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और लक्षद्वीप संघ के सभी जनता को भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है.

Paddy Procurement Started In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी, धान खरीदी केंद्रों में तैयारी पूरी
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की होंगी सभाएं
छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 1066 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया

राज्य शासन ने की अवकाश की घोषणा: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन अवकाश की घोषणा की गई है. हर साल 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होते हैं, जिसके चलते शासकीय अवकाश रहता है. लेकिन इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके चलते बड़े स्तर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है.

सभी शासकीय भवनों पर की जाएगी रोशनी: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 01 नवम्बर 2023 की रात सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी. सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर, नया रायपुर, अटल नगर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी करने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये हैं. छत्तीसगढ़ शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल, बिलासपुर, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, सभी कलेक्टर तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को भी निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details