छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीत रहे हैं छत्तीसगढ़िया, सिर्फ एक मरीज पॉजिटिव - छत्तीसगढ़ में कुल स्वस्थ मरीज

जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ से लगातार राहत की खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल 10 मरीज सामने आए थे, जिसमें से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैँ.

chhattisgarh-recovering-from-coronavirus
कोरोना से जीतता छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 6, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 5:03 PM IST

रायपुर: पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, उत्त रप्रदेश समेत पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी राज्य इस महामारी से बचने के लिए युद्धस्तर की तैयारियों में जुटे हैं.

इस महामारी के समय छत्तीसगढ़ से एक राहत की खबर सामने आई है. प्रदेश में कुल 10 कोरोना के मरीज पाए गए थे, जिनमें से 9 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां इतनी तेज से कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

रायपुर एम्स की बड़ी उपलब्धि-

रायपुर एम्स ने कोरोना मरीजों को ठीक करने में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही एम्स ने कोरोना मरीजों को ठीक करने में टॉप-10 में जगह बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के प्रधानमंत्रियों के साथ कोरोना से बचाव को लेकर वार्ता का प्रस्ताव रखा था. इसमें पीएम के प्रस्ताव पर दिल्ली एम्स के साथ रायपुर एम्स को भी शामिल किया गया है. ये सभी डॉक्टर कोरोना से बचाव का तरीका अन्य देशों के डॉक्टर और वैज्ञानिकों के साथ साझा करेंगे. 13 से 20 अप्रैल के बीच ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस वेब नायर के जरिए डॉक्टर कनेक्ट होंगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति-

पहला केस- 19 मार्च को रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. युवती 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया था.

दूसरा केस-25 मार्च को राजनांदगांव के भरकापारा निवासी 30 वर्षीय युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था. युवक का कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला था.

तीसरा केस-25 मार्च को रायपुर की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. युवती सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है. 16 मार्च को ही युवती लंदन से लौटी थी. युवती के खिलाफ जानकारी छिपाने और सरकारी निर्देशों की अवहेलना का केस दर्ज किया गया है.

चौथा केस-बिलासपुर के रामालाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया था. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी. महिला ने भी विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी. इन्हें अपोलो में आइसोलेट किया गया था.

पांचवां केस-25 मार्च दुर्ग-भिलाई जोन के सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा था. इसकी जांच पॉजिटिव आई थी. इसे रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. युवक के पॉजिटिव होने के बाद आसपास के 100 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया.

छठा केस-रायपुर के बड़े रामनगर में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. इनका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं पाई गई थी. इन्हें रायपुर एम्स में आइसोलेट किया गया.

सातवां केस-28 मार्च को रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.युवक यूके से लौटा था. उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी.

आठवां केस-रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र के कंचन गंगा की रहने वाली युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. युवती लंदन की यात्रा से लौटी थी.

नौवां केस-31 मार्च को देर रात कोरबा से पहला मरीज सामने आया था.22 साल का ये युवक लंदन से लौटा था.

दसवां केस-4 अप्रैल को प्रदेश का दसवां के केस कोरबा से सामने आया. यहां 16 साल का नाबालिग कोरोना पोजटिव पाया गया. किशोर महाराष्ट्र का रहने वाला है जो मरकज से आए लोगों के साथ मस्जिद में ठहरा हुआ था.

10 में से 9 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

प्रदेश की पहली पॉजिटिव युवती स्वस्थ होकर घर जा चुकी है. रायपुर के सभी मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. एम्स में भर्ती सभी 6 मरीजों को छुट्टी मिल गई है. राजनांदगांव का मरीज भी स्वस्थ है. बिलासपुर की महिला भी स्वस्थ हो गई है. कोरबा के युवक को भी डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ एक ही नाबालिग भर्ती है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details