छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ को मिला कृषि कर्मण अवॉर्ड

साल 2016-17 में कुल खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 के अंतर्गत सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को चुना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ दो किसानों को सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया

By

Published : Jan 2, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:47 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ दो किसानों को सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं कृषि मंत्री ने पुरस्कार ग्रहण कर प्रदेश के किसानों को बधाई दी है.

सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ को मिला कृषि कर्मण अवॉर्ड

साल 2016-17 में कुल खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 के अंतर्गत सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को चुना है. वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेश के किसानों और विभागीय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. चौबे ने इस पुरस्कार को प्रदेश के अन्नदाता किसानों के नाम समर्पित किया है.

कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री ने प्रदेश के दो प्रगतिशील किसान विरेन्द्र कुमार साहू और अदिति कश्यप को भी पुरस्कृत किया है. पुरस्कार के तौर पर उन्हें दो-दो लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. वहीं छत्तीसगढ़ को कृषि कर्मण पुरस्कार के रूप में पांच करोड़ रुपए, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है.

कृषि मंत्री के साथ संचालक कृषि टामन सिंह सोनवानी, अपर संचालक एसएस केरकेट्टा और संचालक समेत डीके भोयर ने पुरस्कार ग्रहण किया.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details