रायपुर:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बुधवार को पीईटी और पीपीएचटी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया (Chhattisgarh PET and PPHT exam results released) है. पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने टॉप किया है, जबकि पीपीएचटी में रायपुर के लाल कुलदीप साहू ने टॉप 10 में सिर्फ स्थान अर्जित किया. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 22 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) में 1 हजार 490 और प्री- फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) में 22 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे.
इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह: पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने 126.542 अंक के साथ अव्वल आई है. इसके बाद रायपुर के आकाश झा ने 125.625 अंक के साथ दूसरा स्थान अर्जित किया है. तीसरा स्थान धमतरी के नीरज पांडे ने 122.667 अंक अर्जित किया, जबकि पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने 125 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. सूरजपुर के मुकेश साहू ने 117 अंक के साथ दूसरा स्थान आया है. रायपुर के भूपेंद्र जयसवाल ने 117 अंक के साथ तीसरे पायदान में है.
22 मई को हुई थी परीक्षा: व्यापमं ने पीईटी और पीपीएचटी में दाखिले के लिए 22 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद 30 मई को मॉडल आंसर वेबसाइट पर जारी किया गया था. 4 जून तक अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मंगाए गए थे. दावा आपत्ति परीक्षण के बाद अंतिम उत्तर पुस्तिका और चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम व्यापमं के वेबसाइट vyapama.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.