छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Price Today: सोने, चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं, पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर - रायपुर का मंडी भाव

छत्तीसगढ़ में सोमवार को सोन के दाम स्थिर हैं, तो वहीं चांदी की कीमत 300 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 78800 रुपये किलो पर है. 24 कैरेट गोल्ड 60340 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 57470 रुपया प्रति 10 ग्राम है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. फल और सब्जी की कीमतें भी पहले जैसी है. raipur market price

today petrol diesel rate
पेट्रोल डीजल की कीमत

By

Published : May 17, 2023, 6:54 AM IST

Updated : May 17, 2023, 4:27 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को सोना और चांदी की कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ है. 24 कैरेट सोने की कीमत 60350 रुपए प्रति तोला है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 57480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. चांदी का रेट 78500 रुपया किलो है.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को भी बीजापुर में पेट्रोल का रेट 101.70 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.12 रुपए लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.44 रुपए लीटर, दुर्ग में पेट्रोल का भाव 102.69 रुपए है. वहीं अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 103.58 रुपए लीटर, जगदलपुर में पेट्रोल 105.21 रुपए लीटर है. डीजल के दाम भी पहले के तरह कोरबा में डीजल 95.11 रुपए लीटर, बीजापुर में डीजल 87.70 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल के भाव 95.42 रुपए का प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमतें 95.67 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के दर 96.12 रुपए प्रति लीटर है.

  1. surguja : अंबिकापुर में कैसे RRR सेंटर हुआ हिट ?
  2. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई से विद्यार्थियों ने क्यों बनाई दूरी ?
  3. Surguja: 11 वर्ष की मासूम के साथ गैंग रेप, आरोपी सलाखों के पीछे

रायपुर का मंडी भाव:पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद से ही सब्जी मंडी के भाव चढ़े हुए हैं. प्याज 10 रुपए किलो, आलू 50 रुपए किलो है. वहीं टमाटर 15 रुपए किलो, बैंगन 30 रुपए किलो, करेला 30 रुपए किलो बिक रही है. पत्ता गोभी 30 रुपया किलो, फूल गोभी 30 रुपए किलो, गांठ गोभी 40 रुपए किलो है. इसके साथ ही लौकी 20 रुपए किलो, कद्दू 20 रुपए किलो, मुनगा 40 रुपए किलो, शिमला मिर्च 35 रुपए किलो में बिक रही है. वहीं कच्चा केला 20 रुपये किलो, कच्चा आम 30 रुपए किलो, बरबटी 40 रुपए किलो, भिंडी 40 रुपए किलो हो गया है. जबकि अदरक 160 रुपए किलो, हरी मिर्च 80 रुपए किलो हो गया है. लाला भाजी 20 रुपए किलो, पालक भाजी 20 रुपए किलो, धनिया पत्ती 80 रुपए में बिक रही है.

रायपुर में फलों की कीमत: केला 60 रुपए दर्जन बिक रहा है, जबकि सेव 150 रुपए किलो है. अनार 140 रुपए किलो और संतरा 60 रुपए किलो की दर से बिक रहा है. मोसंबी 70 रुपया किलो, अंगूर 90 रुपया किलो, चीकू 110 रुपया किलो, पपीता 50 रुपया किलो बिक रहा है. पका आम 80 रुपए किलो, खरबूजा 40 रुपए और कलिंदा 30 रुपए किलो की दर से बिक रहा है.

Last Updated : May 17, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details