रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है. कोविड 19 महामारी विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन कर खड़ी हो गई है कि कैसे जिंदगियों को बचाया जाए. भारत में भी जो आंकड़े शुरुआती दिनों में कंट्रोल में थे, उनमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत है. फिलहाल प्रदेश में सिर्फ एक ही केस एक्टिव है.
छत्तीसगढ़ कोरोना से खिलाफ छिड़ी इस जंग में योद्धा की तरह लड़ रहा है. राज्य में कुल 10 पॉजिटिव के सामने आए थे, जिनमें से 9 को ठीक कर डिस्चार्च किया जा चुका है और एक का इलाज जारी है. इस जंग में मुख्य भूमिका रायपुर एम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने निभाई है.
रायपुर एम्स की इस उपलब्धि की देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा की जा रही है. प्रदेश का स्वास्वथ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए कमर कसे हुए है. तो आइए आपको बताते है क्या थी वो तैयारी जिसके दम पर छत्तीसगढ़ कोरोना को लगातार मात देने में सक्षम साबित हुआ है.
आइए छत्तीसगढ़ में मौजूद संसाधनों, तैयारियों पर एक नजर डाल लेते हैं-
अब तक किए सैंपल टेस्ट-
- कुल 2764 सैंपन कलेक्ट किए गए हैं.
- इसमें से 2620 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
- 134 सैंपल की रिपोर्ट आने बाकी है.
- 10 सैंपल पॉजिटिव आए थे.
- कुल 9 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ में एक मात्र एक्टिव केस है.
छत्तीसगढ़ में ट्रीटमेंट सेंटर
- एम्स, रायपुर - 500 बिस्तर
- पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर- 500 बिस्तर
- सिविल आइसोलेशन हॉस्पिटल माना, रायपुर- 100 बिस्तर
- जिला अस्पताल, बिलासपुर- 100 बिस्तर
- गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर- 200 बिस्तर
- गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर- 100 बिस्तर
- गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, रायगढ़- 100 बिस्तर
- गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव, 100 बिस्तर
छत्तीसगढ़ में आइसोलेशन सेंटर
- 25 जिला अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर
- 6 मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन सेंटर
- एम्स, रायपुर में आइसोलेशन सेंटर
- सिविल अस्पताल माना