छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड 19: इन तैयारियों और संसाधनों के साथ कोरोना वायरस से लड़ रहा है छत्तीसगढ़ - corona positive case in chhattisgarh

कोरोना से खिलाफ छिड़ी इस जंग में छत्तीसगढ़ योद्धा की तरह लड़ रहा है.राज्य में कुल 10 पॉजिटिव के सामने आए थे, जिनमें से 9 को ठीक कर डिस्चार्च किया जा चुका है.इसमें मुख्य भूमिका रायपुर एम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने निभाई है.प्रदेश का स्वास्वथ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए कमर कसे हुए है. आपको बताते है वो तैयारियां जिसके दम पर छत्तीसगढ़ियां कोरोना को मात दे रहे है..

chhattisgarh preparation against covid 19
कोरोना से लड़ता छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 8, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 5:46 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है. कोविड 19 महामारी विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन कर खड़ी हो गई है कि कैसे जिंदगियों को बचाया जाए. भारत में भी जो आंकड़े शुरुआती दिनों में कंट्रोल में थे, उनमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत है. फिलहाल प्रदेश में सिर्फ एक ही केस एक्टिव है.

छत्तीसगढ़ की तैयारी

छत्तीसगढ़ कोरोना से खिलाफ छिड़ी इस जंग में योद्धा की तरह लड़ रहा है. राज्य में कुल 10 पॉजिटिव के सामने आए थे, जिनमें से 9 को ठीक कर डिस्चार्च किया जा चुका है और एक का इलाज जारी है. इस जंग में मुख्य भूमिका रायपुर एम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने निभाई है.

रायपुर एम्स की इस उपलब्धि की देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा की जा रही है. प्रदेश का स्वास्वथ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए कमर कसे हुए है. तो आइए आपको बताते है क्या थी वो तैयारी जिसके दम पर छत्तीसगढ़ कोरोना को लगातार मात देने में सक्षम साबित हुआ है.

आइए छत्तीसगढ़ में मौजूद संसाधनों, तैयारियों पर एक नजर डाल लेते हैं-

अब तक किए सैंपल टेस्ट-

  • कुल 2764 सैंपन कलेक्ट किए गए हैं.
  • इसमें से 2620 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
  • 134 सैंपल की रिपोर्ट आने बाकी है.
  • 10 सैंपल पॉजिटिव आए थे.
  • कुल 9 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
  • छत्तीसगढ़ में एक मात्र एक्टिव केस है.

छत्तीसगढ़ में ट्रीटमेंट सेंटर

  • एम्स, रायपुर - 500 बिस्तर
  • पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर- 500 बिस्तर
  • सिविल आइसोलेशन हॉस्पिटल माना, रायपुर- 100 बिस्तर
  • जिला अस्पताल, बिलासपुर- 100 बिस्तर
  • गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर- 200 बिस्तर
  • गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर- 100 बिस्तर
  • गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, रायगढ़- 100 बिस्तर
  • गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव, 100 बिस्तर

छत्तीसगढ़ में आइसोलेशन सेंटर

  • 25 जिला अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर
  • 6 मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन सेंटर
  • एम्स, रायपुर में आइसोलेशन सेंटर
  • सिविल अस्पताल माना

छत्तीसगढ़ में क्वॉरंटाइन सेंटर

कुल क्वॉरंटाइन सेंटर- 83

कुल क्षमता- 1377 बिस्तर

छत्तीसगढ़ में संसाधन

  • N95 मास्क- 42470
  • ट्रिपल लेयर मास्क- 689394
  • सर्जिकल मास्क- 114878
  • पीपीई किट- 4363
  • VTM- 1809
  • भारत सरकार की तरफ से उपलब्ध कोविड 19 टेस्ट किट- 2100
  • कुल टेस्ट किट उपलब्ध- 400+ 170

छत्तीसगढ़ में वेंटिलेटर की उपलब्धता

सरकारी अस्पतालों में 258 वेंटिलेटर उपलब्ध

निजी अस्पतालों में 364 वेंटिलेटर उपलब्ध

छत्तीसगढ़ की तैयारी-

  • छत्तीसगढ़ उन पहले राज्यों में शामिल था, जिसने सबसे पहले प्रदेश में धारा 144 लागू की थी.
  • स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 27 जनवरी को ही फर्स्ट रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया था.ट
  • 31 जनवरी को WHO ने हेल्थ एमरजेंसी की घोषणा की थी, इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर चला गया था.
  • मार्च तक प्रदेश में कोविड-19 के इलाज के लिए 450 बेड का अस्पताल तैयार हो चुका था. इसके साथ ही 60 बेड का एक पूर्णत नया अस्पताल भी तैयार हो चुका था.
  • कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद नवा रायपुर में क्वॉरंटाइन सेंटर तैयार किया गया. पूरी फैसिलिटी से लैस इस सेंटर में विदेशों से आए लोगों को 15 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन किया जाता था.
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 मार्च तक राज्य की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया था.इसके साथ ही सड़क परिवहन पर भी रोक लगा दी थी.
Last Updated : Apr 8, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details