रायपुर: छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से सिर्फ रायपुर शहर का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. मलेशिया के तरारंपाम में एशियन चैंपियनशिप अंडर-17 का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था. इसमें भारत की अंडर-17 सॉफ्टबॉल टीम ने इंटरनेशनल एशिया कप चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए एक टीम भेजी गई थी. इसमें छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भी चुने गए थे. इनमें से दुष्यंत निषाद और आर्यन ताम्रकर रायपुर से चुने गए थे और एक खिलाड़ी सुरेश हमला को बीजापुर से चुना गया था. सॉफ्टबॉल के जूनियर वर्ग में भारत ने पहली बार कोई पदक जीता है. भारत करीब 30 साल से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा था पर आज तक कभी भारत को कोई मेडल नहीं मिल पाया था. इन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रोशन कर दिया है.