ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद पेट्रोल डीजल के चौंकाने वाले दाम
Petrol Diesel Price हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए देश भर के ट्रक ड्राइवर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. इसका असर पेट्रोल पंप में भी देखने को मिल रहा है. पेट्रोल पंप में फ्यूल भरवाने लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल की हड़ताल का पेट्रोल डीजल के रेट पर कितना असर पड़ा है जानिए.
रायपुर:छत्तीसगढ़ के ट्रक ड्राइवरों ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ चक्काजाम कर दिया है. ट्रक ड्राइवर हिट एंड रन के नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल पंप में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में लोग देर रात तक अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डीजल भराते नजर आए. लोगों को डर है कि ड्राइवर्स की हड़ताल से आगे पेट्रोल मिलने में किल्लत हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दामों की बात करें तो फिलहाल आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई उछाल नहीं आया है. प्रदेश में पेट्रोल डीजल के रेट स्थिर है. रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 95.42प्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल के दाम:अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपये प्रति लीटर, बीजापुर में 101.70 रुपये लीटर, बिलासपुर में 103.14, दंतेवाड़ा में पेट्रोल का दाम सबसे ज्यादा है. यहां ₹ 106.01 प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. धमतरी में ₹ 103.00, दुर्ग में ₹ 102.69, जगदलपुर में 105.21, जांजगीर चांपा में ₹ 102.65, जशपुर में 104.34 कांकेर में ₹ 103.61 कवर्धा में 103.36 रुपये कोरबा में ₹ 102.12, महासमुंद में 102.62 नारायणपुर में ₹ 104.80, रायगढ़ में 103.41, राजनांदगांव में 103.16 सूरजपुर में ₹ 103.70 प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ के डीजल रेट:ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर फिलहाल डीजल के रेट पर नहीं पड़ा है. अंबिकापुर में डीजल 96.95 रुपये प्रति लीटर है. कोरबा में डीजल के दाम सबसे कम 95.11 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर 96.12, दंतेवाड़ा में डीजल का रेट सबसे ज्यादा 98.94रुपये हैं. धमतरी 95.97,दुर्ग में 95.67 रुपये प्रति लीटर है. जगदलपुर में डीजल के दाम 98.15रुपये लीटर है. जांजगीर 95.63जशपुर 97.31 कांकेर 96.57, कवर्धा 96.32,महासमुंद 95.60 नारायणपुर 97.75 रायगढ़, 96.38राजनांदगांव 96.13 सूरजपुर में 96.67 रुपये प्रति लीटर डीजल रेट है.