रायपुर:अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रुड ऑयल की कीमतें स्थिर हैं. इस वजह से देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. सोमवार को रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.32 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.30रूपयेप्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल की कितनी है कीमतें ? जानिए - छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम
Chhattisgarh Petrol Diesel Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. जिसकी वजह से देशभर में भी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भी पेट्रोल डीजल की दर स्थिर बने हुए हैं. Raipur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 18, 2023, 6:45 AM IST
|Updated : Dec 18, 2023, 6:54 AM IST
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की दरें: प्रदेश की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.32 रुपये प्रति लीटर का दर से मिल रहा है. साथ ही दुर्ग भिलाई में 102.69प्रति लीटर, जगदलपुर में 105.16रुपये लीटर, बिलासपुर में 102.54प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 106.52प्रति लीटर,अंबिकापुर में 103.46प्रति लीटर,धमतरी में 102.55 प्रति लीटर,बीजापुर में 106.72 प्रति लीटर, जांजगीर चांपा में 102.50 प्रति लीटर,जशपुर में 101.88 प्रति लीटर,कांकेर में 103.79प्रति लीटर,कवर्धा में 103.30,कोरबा में 102.05प्रति लीटर,महासमुंद में 103.60प्रति लीटर, नारायणपुर में 102.19प्रति लीटर, रायगढ़ में 102.62प्रति लीटर, राजनांदगांव में 103.01रुपये लीटर पेट्रोल की कीमत है.
छत्तीसगढ़ में डीजल के भाव:रायपुर में डीजल के दाम 95.30 प्रति लीटर, अंबिकापुर में 96.43प्रति लीटर,कोरबा में 95.03 रुपये प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 99.44रुपये, बिलासपुर में 95.52प्रति लीटर,धमतरी में 95.54प्रति लीटर,दुर्ग में 95.55प्रति लीटर, जगदलपुर में 98.09प्रति लीटर, जांजगीर में 95.47प्रति लीटर,जशपुर में 96.84प्रति लीटर, कांकेर में 96.75प्रति लीटर, कवर्धा में 96.24प्रति लीटर,कोरबा में 95.03प्रति लीटर,महासमुंद में 96.55प्रति लीटर, नारायणपुर में 95.34प्रति लीटर,रायगढ़ में 95.59प्रति लीटर,राजनांदगांव में 95.97प्रति लीटर और सूरजपुर में 97.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.