छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पढ़ई तुंहर दुआर: 15 लाख 50 से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ, 78 ऑनलाईन कक्षाएं हो रही संचालित - chhattisgarh portal classes

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री ने पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोर्टल में 78 ऑनलाईन कक्षाएं संचालित हो रही हैं.

Chhattisgarh Padhai Tuhar Dwar operating in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री

By

Published : Apr 23, 2020, 12:43 AM IST

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए से मीडिया को ’पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 लाख 77 हजार 351 स्कूली विद्यार्थी को कार्यक्रम का लाभ मिल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से एक लाख 65 हजार 245 शिक्षक भी जुड़ चुके हैं. इसके साथ ही निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की फीस स्थगित करने का निर्णय शासन ने लिया है. बच्चों से शुल्क लेने की शिकायत पर 8 अशासकीय विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है.

डॉ. सिंह ने बताया कि 'कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सावधानी बरतते हुए स्कूलों में सोशल डिस्टेसिंग और आवश्यक निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि ’पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के पोर्टल में 7 हजार 910 वीडियो, 188 ऑडियो, 3 हजार 477 फोटो, एक हजार 754 कोर्स मटेरियल अपलोड हो चुके हैं. वहीं 78 ऑनलाईन कक्षाएं संचालित हो रही है. यह पोर्टल उच्च शिक्षा के लिए भी शुरु करा दिया गया है. इस ऑनलाईन प्रक्रिया और पोर्टल से कक्षा पहली से 10वीं तक के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही 11वीं और 12वीं के बच्चों को यह सुविधा शुरु कराई जा रही है.

सोशल डिस्टेसिंग के जरिए हो पढ़ाई

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए. इसके लिए विद्यालय में बच्चे एक साथ बैठकर परीक्षा न दें. शासन ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कक्षा पहली से आठवीं तक तथा नवमी और ग्यारहवीं कक्षा के सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन दे कर अगली कक्षा में कक्षोन्नति भी दी है.

40 दिन का सूखा राशन दें स्कूल

डॉ. टेकाम ने कहा कि 'लॉकडाउन कि अवधि पर बच्चों का मध्यान्ह भोजन प्रभावित न हो, इसके लिए कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों के लिए 40 दिन का सूखा अनाज बच्चों को दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में 29 लाख बच्चों में से 98 प्रतिशत बच्चें इसका लाभ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details