छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था मजबूत करने और बेसिक पुलिसिंग पर होगा फोकस- डीजीपी अशोक जुनेजा - DM Awasthi

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (Director General of Police Ashok Juneja) ने आज यहां रायपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया. नई जिम्मेदारी संभालते ही अशोक जुनेजा ने कहा कि बेसिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था मजबूत करना हमारा फोकस रहेगा.

New DGP took charge
नये डीजीपी ने ग्रहण किया पदभार

By

Published : Nov 12, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 10:37 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पुलिस (Chhattisgarh newly appointed Director General of Police Ashok Juneja) महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज यहां रायपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान पुलिस महानिदेशक डीएम (DM Awasthi) अवस्थी ने उन्हें कार्यभार सौंपा एवं शुभकामनाएं दीं. कमान संभालने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

कानून व्यवस्था मजबूत करने पर होगा जोर

कानून व्यवस्था मजबूत करना होगा हमारा मकसद- डीजीपी

मीडिया से बातचीत में नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके लिए हमारा फोकस कानून व्यवस्था और बेसिक पुलिसिंग को सुधारना होगा. अशोक जुनेजा ने कहा कि गांजे की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इस दिशा में ठोस नतीजे निकालने के लिए मंगलवार को ओडिशा के डीजीपी के साथ बैठक रखी गई है. जिसमें दोनों राज्यों के पुलिस एक बीच का रास्ता निकालेंगे और ठोस समन्वय बनाकर इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.

बढ़ते अपराध पर हॉटस्पॉट मैपिंग होगा तैयार

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं अपराध पर रोक लगाने के लिए डीजीपी जुनेजा ने हॉटस्पॉट मैपिंग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट मैपिंग उन क्षेत्रों में की जाएगी जहां पर सबसे अधिक क्राइम या अपराध घटित हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन के जो भी निर्देश होंगे उस पर भी पुलिस फोकस करेगी. वहीं चिटफंड कंपनी के मामले पर डीजीपी जुनेजा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट रहेगा कि कंपनी के डायरेक्टर की गिरफ्तारी करना और राज्य के बाहर ऐसे कंपनियों की प्रॉपर्टी को चिन्हित करना जो जनता का पैसा चट कर गए हैं. उसके बाद उनकी संपति कुर्क की जाएगी.

हॉट स्पॉट तैयार कर निकालेंगे हल
चिटफंड के केसों में होगा एक्शन

थानों के खिलाफ शिकायत पर हम गंभीर

वहीं प्रदेश के थानों में आ रही लगातार शिकायतों को लेकर डीजीपी जुनेजा ने कहा कि, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया जा रहा है. हर महीने इस तरह की शिकायतों का मूल्यांकन कर सुनिश्चित करें साथ ही थानों में लोगों से व्यवहार बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट स्किल की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

जबरन धर्मांतरण पर होगी कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि हम पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ को लेकर पूरे प्रदेश से डाटा मंगा रहे हैं. कहां पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिया गया. कहां पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ नहीं दिया गया. धर्मांतरण के मुद्दे पर डीजीपी ने कहा कि अगर जबरन धर्मांतरण की शिकायत आती है तो हम कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा उन्होंने मानव तस्करी की वारदात पर भी रोक लगाने की प्राथमिकता जताई

Last Updated : Nov 12, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details