छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh municipal election 2021 : 15 निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 को - छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव 2021

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Election 2021) के तहत 10 जिलों के 15 निकायों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया. यह चुनाव कुल 387 वार्डों में हुआ. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 1037 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

chhattisgarh municipal election 2021
अब तक कोंटा में सबसे ज्यादा 21 प्रतिशत मतदान

By

Published : Dec 20, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 5:26 PM IST

रायपुर/हैदराबाद :छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के तहत आज मतदान संपन्न हो गया. इसमें छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 निकायों में कुल 387 वार्डों में चुनाव कराए गए. हालांकि आम चुनावों के साथ-साथ नगर निकाय उपचुनाव भी कराए गए. चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को होगी.

chhattisgarh municipal election 2021 : नरहरपुर में सबसे ज्यादा 85.47 % मतदान, उपचुनाव में 88.21 % वोटिंग से आमदी टॉप पर

इन नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में हुई वोटिंग

4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.

5 नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़.

6 नगर पंचायत : प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और मारो.

आम निर्वाचन दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

नगर पालिक निगम

बीरगांव 52
भिलाई 42.80
रिसाली 52.89
भिलाई चरोदा 47.85

नगर पालिका परिषद

जामुल (दुर्ग) 61.44
सारंगढ़ (रायगढ़) 57.87
खैरागढ़ (राजनांदगांव) 63.07
बैकुंठपुर (कोरिया) 56.09
शिवपुर चरचा 52.72

नगर पंचायत

प्रेमनगर(सूरजपुर) 83.13
नरहरपुर (कांकेर) 85.47
कोंटा (सुकमा) 80.81
भैरमगढ़ (बीजापुर) 76.57
भोपालपट्टनम(बीजापुर) 81.49
मारो(बेमेतरा) 78.56

उप निर्वाचन दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

नगर निगम

बिलासपुर 29.49
रायगढ़ 45.30
राजनांदगांव 48.58

नगर पालिका परिषद

गोबरा नवापारा 65.54
बेमेतरा 57.03
कोंडागांव 68.19

नगर पंचायत

बसना 68.09
कुरूद 83.20
मगरलोड 83.21
आमदी 88.21
थान खम्हरिया 65.02
उतई 73.40
भानुप्रतापपुर 87.22
Last Updated : Dec 20, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details