रायपुर/हैदराबाद :छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के तहत आज मतदान संपन्न हो गया. इसमें छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 निकायों में कुल 387 वार्डों में चुनाव कराए गए. हालांकि आम चुनावों के साथ-साथ नगर निकाय उपचुनाव भी कराए गए. चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को होगी.
chhattisgarh municipal election 2021 : नरहरपुर में सबसे ज्यादा 85.47 % मतदान, उपचुनाव में 88.21 % वोटिंग से आमदी टॉप पर
इन नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में हुई वोटिंग
4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.
5 नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़.
6 नगर पंचायत : प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और मारो.
आम निर्वाचन दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत