छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें - FIFA World Cup 2022

आरक्षण पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रायपुर में बड़ा बयान दिया है. छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर लगातार आदिवासी विधायकों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. अमित जोगी शनिवार से पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस पदयात्रा का नाम जोगी जन अधिकार यात्रा दिया गया है. बिलासपुर में मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी में चोरी की घटना हुई है. अनुष्का शर्मा ने 'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें

छत्तसीगढ़ की आज की बड़ी खबरें
छत्तसीगढ़ की आज की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 26, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 7:29 AM IST

Governor Anusuiya Uikey आरक्षण पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रायपुर में बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि अगर सरकार आरक्षण को लेकर संविधान संशोधन लाती है तो उसे तत्काल मेंजूरी मिलेगी. Governor Anusuiya Uikey statement on tribal reservation

आदिवासी आरक्षण के संशोधन को मिलेगी तत्काल मंजूरी: राज्यपाल अनुसुईया उइके पूरी खबरें पढ़ने के लिए के यहां क्लिक करें

Politics heated on tribal reservation छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर लगातार आदिवासी विधायकों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. आदिवासी विधायकों का हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है.इसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के विधायक शामिल है. यहां तक की सरकार के आदिवासी मंत्री भी इससे अछूते नहीं है. हाल ही में आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी ऐसे ही आदिवासी समाज के विरोध का सामना करना पड़ा था.

आरक्षण के मुद्दे पर आदिवासी विधायकों की बढ़ी मुसीबतें, क्षेत्र में निकलना हुआ मुश्किल पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

jogi janadhikar yatra of Amit Jogi अमित जोगी शनिवार से पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस पदयात्रा का नाम जोगी जन अधिकार यात्रा दिया गया है. मल्हार से गिरौधपुरी तक यह यात्रा अमित जोगी करेंगे.Amit Jogi Padyatra from Malhar

जोगी कांग्रेस का मिशन 2023, शनिवार से तीन सौ किलोमीटर की पदयात्रा पर अमित जोगी पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

reservation issue in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में लगातार आरक्षण का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर जहां एक ओर राजनीतिक दल आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं आदिवासी समाज कांग्रेस सरकार सहित विपक्ष में बैठी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में यह देखा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी से ज्यादा नहीं मिल सकता आरक्षण, अन्य राज्यों की याचिका हो चुकी है खारिज पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Theft in marriage anniversary party in Bilaspur बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के सेंट्रल प्वाइंट होटल में शादी की वर्षगांठ पार्टी के दौरान गहने और कैश से भरा बैग पार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज मे छोटा बालक बैग लेकर जाते नजर आ रहा है. पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच मे जुटी है.Bilaspur Crime News

बिलासपुर में मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी में चोरी, कैश और गहनों का बैग बच्चे ने किया पार पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लि करें

pollution in korba प्रदेश की उर्जाधानी कोरबा का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. हाल ही में कोरबा के हवा में प्रदूषण के स्तर को दिल्ली जैसा होने का दावा किया गया है. कोरबा जिले में 8400 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है. जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है. आम जनता भी कई तरह की समस्याएं झेल रही है.

कोरबा बना गैस चैंबर, प्रदूषण स्तर हुआ दिल्ली जैसा खतरनाक ! पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Constitution Day 2022, 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ की विभूतियों को मुख्यमंत्री ने याद किया.

संविधान दिवस 2022: भारत का संविधान कैसे बना, क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस ? पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और एआईएमआईएम (AAP, Congress, AIMIM) ने गुजरात में भाजपा की राह आसान कर दी है. कम-से-कम अभी तो ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. एआईएमआईएम ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ठीक-ठाक है. यानी वह सीधे तौर पर गैर भाजपाई वोटों को स्पलिट कर रही है. पेश है ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर बिलाल भट का एक विश्लेषण.

Gujarat Election : आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने की भाजपा की राह 'आसान' पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jhulan Goswami Birthday: अनुष्का शर्मा ने 'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी हैं.

Jhulan Goswami B'day: अनुष्का शर्मा ने 'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी को विश किया बर्थडे पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मुकाबले में पोलैंड बनाम सऊदी अरब, तीसरे मुकाबले में फ्रांस और डेनमार्क आमने-सामने होंगे।

FIFA World Cup 2022 : डेनमार्क के खिलाफ गोल की झड़ी लगाना चाहेंगे फ्रांस के गिरौड और एमबापे, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Last Updated : Nov 26, 2022, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details