छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh congress crisis: दिल्ली में छत्तीसगढ़ के विधायकों का जमावड़ा - छत्तीसगढ़ कांग्रेस संकट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली में जुटने का सिलसिला जारी है. अबतक करीब 40 विधायक दिल्ली में जुट चुके हैं.

chhattisgarh mlas
छत्तीसगढ़ विधायक

By

Published : Aug 27, 2021, 1:50 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दिल्ली में जुट रहे हैं. इन विधायकों की आलाकमान के साथ बैठक हो सकती है. आज शाम करीब 4 बजे विधायकों की बैठक हो सकती है. छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा कांग्रेस विधायक दिल्ली में हैं. विधायकों की दिल्ली में मौजूद केंद्रीय नेताओं से मुलाकात होनी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली दौरे पर हैं.

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के विधायकों का जमावड़ा

किसी भी विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया गया: पीएल पुनिया

गुरुवार शाम से ही विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला चल रहा है. दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक सर्किट हाउस में भी हुई. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस पहुंचने के बाद सभी विधायक दिल्ली रवाना हुए.

ये विधायक दिल्ली पहुंचे

चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज, प्रकाश नायक, बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, यूडी मिंज, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो, शिशुपाल सोरी, आशीष छाबड़ा, विनोद चंद्राकर, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरुदयाल बंजारे, किस्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, दलेश्वर साहू, पुरषोत्तम कंवर और ममता चंद्राकर भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details