नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधायक (MLA of Chhattisgarh) दिल्ली से रवाना हो गए हैं. करीब 6 दिनों से यह दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. इसके साथ ही 6 दिनों से जारी सत्ता बदलाव की अटकलों को विराम लग गया है. विधायक बिना आलाकमान से मिले ही वापस लौट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कुल 35 से ज्यादा विधायक विमान से रायपुर लौट रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के विधायक रायपुर रवाना बृहस्पति सिंह की अगुवाई में दिल्ली गए थे विधायक
विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) की अगुवाई में ये सभी विधायक दिल्ली गए थे. बुधवार 29 सितंबर को पहले 15 विधायक दिल्ली गए थे. उसके बाद एक अक्टूबर तक दिल्ली में कुल 35 से ज्यादा विधायक जुट गए. करीब 6 दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब सभी विधायक वापस लौट रहे हैं. इस बीच बृहस्पति सिंह लगातार मीडिया से बात करते रहें. उन्होंने बीजेपी पर बघेल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. इसके बाद सोमवार को बिना आलाकमान से मुलाकात किए ही सभी विधायक की वापसी हो गई.
पीएल पुनिया से फोन पर बात हुई-बृहस्पति सिंह
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) ने बताया कि रविवार रात को उनकी बात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से हुई. उन्होंने कहा कि हम सब लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वहीं पर बैठकर आप लोगों से बात और मुलाकात होगी. उसके बाद हम सब विधायकों ने दिल्ली से लौटने का फैसला किया. सीएम बघेल(CM Baghel) के दौरे को लेकर बृहस्पति सिंह ने कहा कि उनका दौरा अलग है. वह अलग काम से दिल्ली आ रहे हैं.