कलेक्टरी छोड़ छत्तीसगढ़ के मंत्री बने ओपी चौधरी नौजवानों को करा रहे यूपीएससी की तैयारी
OP Chaudhry Class छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी यात्रा के दौरान यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की ऑनलाइन क्लास ली.इस दौरान ओपी चौधरी ने अभ्यर्थियों को सफलता पाने के टिप्स दिए.OP Choudhary is Preparing Youths for UPSC
रायपुर :छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं.कलेक्टरी छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी भले ही अफसर से नेता बन हो,लेकिन वो युवाओं को अफसर बनने के टिप्स देने से जरा भी पीछे नहीं हटते.पिछले दिनों ओपी चौधरी ने अपनी यात्रा के दौरान यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं की ऑनलाइन क्लास ली.
कार में बैठकर सेशन :ओपी चौधरी समय का सदुपयोग किस तरह से करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.कि अपने कामकाज के दौरान जब वो रोड पर यात्रा कर रहे होते हैं तो भी उनका ध्यान उन छात्रों के ऊपर रहता है,जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.इसी कड़ी में बीते दिन ओपी चौधरी ने अपनी यात्रा के बीच में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की क्लास अपने कार में बैठकर ली.
ओपी चौधरी ने कोचिंग सेंटर को बताया उत्कृष्ट :वित्त मंत्री OP चौधरी ने अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.इसके बाद ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि किस तरह से दिल्ली कोचिंग सेंटर न्यूनतम शुल्क पर युवाओं को यूपीएससी और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराता है. पिछले कुछ वर्षों में कोचिंग संस्थान देश भर में अग्रणी सिविल सेवा कोचिंग संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है. यहाँ प्रशासनिक अफसर और दूसरे प्राध्यापक नियमित रूप से परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं.
कौन हैं ओपी चौधरी ? :ओपी चौधरी का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में केवल 1500 की आबादी वाले एक छोटे से गांव “बायांग” में हुआ था. उनके दादा जी 50 सालों से भी अधिक समय से कृषि कार्य करते रहे. ओपी चौधरी के पिता दीनानाथ चौधरी एक शिक्षक थे. जब ओपी चौधरी 8 साल के थे तभी पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिसके मां ने ही ओपी चौधरी की परवरिश की.
23 साल की उम्र में पास की यूपीएससी :ओपी चौधरी ने बारहवीं तक की स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूलों में पूरी की. जिसके बाद बीएससी गणित विषय के साथ स्नातक पूरा किया. 23 साल के कम आयु में ही ओपी ने 2005 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएएस बने. जिसके बाद उन्होंने 13 साल तक छत्तीसगढ़ में प्रशासकीय सेवा दिया. ओपी चौधरी रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं.
ओपी चौधरी ने जीते कई अवॉर्ड:ओपी चौधरी ने अपनी 13 साल की सर्विस में कई बेहतरीन कार्य किए. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कई योजनाओं पर काम किया. जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना की गई. इसलिए उन्हें कई बार सम्मान भी मिला. वह रायपुर में विकास परियोजनाओं के लिए जाने जाते है. वे स्कूल तथा कॉलेजों के पाठयक्रम में कैरियर मार्गदर्शन में विकास हेतु प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. जिला दंतेवाड़ा में तमन्ना, नन्हे परिंदे, छू लो आसमान, शिक्षा शहर, लाइवलीहुड कॉलेज जैसे विशेष शैक्षिक परियोजनाओं का शुभारंभ उन्होंने किया. इन परियोजनाओं की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में व्यापक सराहना की जाती है. इन्ही विशेष शैक्षिक परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए ओपी चौधरी को प्रधानमंत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.