छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले के सभी आरोपियों की आज पेशी, एपी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई - शराब घोटाले मामले की सुनवाई आज

Chhattisgarh Liquor Scam राजधानी रायपुर के विशेष अदालत में शराब घोटाले के आरोपियों को पेश किया जाएगा. अरविंद सिंह समेत अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, रितेश पुरोहित और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

accused produced in special court of Raipur
शराब घोटाले मामले की सुनवाई आज

By

Published : Jul 4, 2023, 7:22 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की विशेष अदालत में शराब घोटाले के सभी आरोपियों को पेश किया जाएगा. आरोपी अरविंद सिंह समेत जेल में बंद अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, रितेश पुरोहित और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. शराब घोटाले पर पिछली सुनवाई के दौरान रायपुर की विशेष अदालत ने कारोबारी अरविंद सिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था.

अस्पताल में हैं सभी आरोपी: पिछली सुनवाई के दौरान कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित ने बीमारी का दावा करते हुए खुद को जेल के अस्पताल में शिफ्ट करवा लिया था. तभी से वे जेल के अस्पताल में है. जिन्हें मंगलवार को रायपुर के विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

एपी त्रिपाठी की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई:शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद अरुण पति त्रिपाठी ने पिछले सप्ताह जमानत याचिका के लिए आवेदन किया है. अरुण पति की जमानत याचिका में आज सुनवाई होगी. पूर्व में कारोबारी अनवर ढेबर ने कोर्ट में जमानत याचिका के लिए आवेदन किया था. लेकिन जमानत याचिका में सुनवाई के बाद ढेबर की याचिका खारिज कर दी गई थी.

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में अरविंद सिंह को नहीं मिली राहत, न्यायिक रिमांड 4 जुलाई तक बढ़ी
Chhattisgarh Liquor Scam : अरविंद सिंह को नहीं मिली राहत, 26 जून तक बढ़ी रिमांड
Chhattisgarh Liquor Scam: अरविंद सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 16 जून तक रिमांड पर भेजा

प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट जमा करने की डेडलाइन:शराब घोटाले मामले में न्यायालय ने प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट जमा करने की तारीख 5 जुलाई तय की है. मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम को कोर्ट ने डेडलाइन दिया है. 5 जुलाई या उससे पहले प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट विशेष न्यायाधीश के समक्ष जमा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details