रायपुर :मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है. एक-दो सप्ताह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई संभागों में बारिश थम सी गई थी.
इसी कड़ी में मौसम विभाग ने राहत आयुक्त के साथ ही पीएचई के चीफ इंजीनियर रायपुर-बिलासपुर और नागपुर रेलवे के जनरल मैनेजर को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के लिए कहा है. वहीं उन्होंने प्रदेश में औसत वर्षा की जानकारी देते हुए कहा कि 407.1 मिलीमीटर औसत वर्षा होने थी, लेकिन अब तक प्रदेश में 319 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसमें 88 मिलीमीटर वर्षा अब तक बारिश कम हुई है.
रायपुर सहित कई हिस्सों में बारिश
उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लेकर पश्चिम बंगाल तक दो ताकतवर सिस्टम बन गए हैं, जिससे मानसूनी बादल फिर से छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ रहे हैं. एक सिस्टम समुद्र में है जो अवदाब में बदल रहा है. साथ ही दूसरा चक्रवर्ती खेरा पश्चिम बंगाल पर सतह से 7.6 किलोमीटर ऊपर है और मजबूत हो चुका है, जिसके कारण कल शाम को राजधानी रायपुर सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश भी हुई है.
पढ़ें : सड़क पर सियासत, रोड की खुदाई पर भाजपा-कांग्रेस पर बरसे गुढ़ियारीवासी
48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
राजधानी रायपुर में तापमान की बात की जाए, तो 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके कारण उमस और गर्मी भी बढ़ी हुई है. वहीं प्रदेश की बात की जाए, तो 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही मानसून को लेकर जो सिस्टम बना हुआ है, उसके अनुसार कल तक बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.