छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को मिला मंत्री का दर्जा

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कांग्रेस के छह नेताओं को मंत्री का दर्जा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.

Chhattisgarh leaders got minister status
छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को मिला मंत्री का दर्जा

By

Published : Mar 1, 2022, 4:24 PM IST

रायपुर:प्रदेश में छह नेताओं को मंत्री का दर्जा दिया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतम राम और छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.इसके अलावा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर के के ध्रुव और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संचालक डॉ विनय जायसवाल को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है.

बता दें कि डॉ विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधानसभा और डॉक्टर के के ध्रुव मरवाही विधानसभा के और डॉ प्रीतम राम लूथरा विधानसभा से विधायक हैं. इसके अलावा सामान्य प्रशासन की ओर से जारी किए गए दूसरे आदेश में तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू और छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है.

बघेल कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हुई चर्चा, इन फैसलों पर लगी मुहर

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां की निगम और मंडल के जो लोग अध्यक्ष बने हैं. उन्हें राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और यह प्रक्रिया है.हालांकि सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि, यह मंत्री दर्जा केवल प्रशासनिक शिष्टाचार के लिए होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details