छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: कोरोना रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ का देश में पांचवां स्थान - covid-19 update

देश में बेहतर कोरोना रिकवरी रेट रखने वाले राज्यों का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है. वहीं पहले नंबर पर चंडीगढ़ और दूसरे पर मेघालय है.

कोविड 19 अस्पताल
कोविड 19 अस्पताल

By

Published : Jul 2, 2020, 5:38 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ 5 वें नंबर पर है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें मंत्रालय ने देश के रिकवरी रेट के टॉप-15 राज्यों को शामिल किया है. छत्तीसगढ़ 78.3 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.

कोरोना रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ का पांचवां स्थान

हालाकि, छत्तीसगढ़ में 2 हजार 9 सौ 40 से भी ज्यादा मामले अबतक सामने आ चुके हैं. जिसमें से 2 हजार 3 सौ से ज्यादा मरीजों स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कामकाज के बदौलत ही कोरोना के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को यह उपलब्धि हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ कोरोना की रिकवरी रेट के मामले में देश में 5वें नंबर पर अपना स्थान बना पाया है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 15 राज्यों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है. पहले नंबर पर 82.3% रिकवरी रेट के साथ चंडीगढ़ और दूसरे नंबर पर 80.8% रिकवरी रेट पर मेघालय है. वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान और चौथे पर उत्तराखंड राज्य का नाम है. छत्तीसगढ़ से नीचे त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख का नाम है. उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में सबसे अंतिम स्थान पर है.

बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिन सभी जिलों में कोरोना अस्पातल बनाने के निर्देश जारी किए थे. साथ ही कोरोना टेस्ट लैब भी अलग-अलग शहरों में बनाए जा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को संतोषजनक बताते हुए कहा था कि, हमने केन्द्र से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा की थी. मरीजों की पुष्टि होने से पहले ही हमने पूरी तैयारियां की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details